प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली – मूल अवधारणा
नवीन सूचना तकनीक का प्रयोग कर बेहतर गोसंरक्षण वातावरण के सृजन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु उ०प्र० सरकार द्वारा विकसित ‘प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली’ एक ऑनलाइन सरल एवं पारदर्शी पंजीकरण समन्वित पंजीकरण प्रणाली है ।यह प्रणाली गोशाला प्रबन्धन से जुड़ी संस्था / जन मानस एवं शासन/विभागों/शासकीय कार्यालयों के बीच आसान, त्वरित एवं पारदर्शी पंजीकरण व्यवस्था स्थापित करने में सहायक होगी| गोशाला प्रबन्धन से जुड़ी संस्था / जन मानस किसी भी समय पंजीकरण को ऑनलाइन दर्ज/ट्रैक कर सकेंगे| विभिन्न माध्यमों से प्राप्त पंजीकरण एक ही पोर्टल/प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगे जिससे विभागीय अधिकारियों को पंजीकरण के निस्तारण एवं प्रभावी अनुश्रवण की सुगम सुविधा उपलब्ध होने के साथ पंजीकरण कर्ता को अघतन स्थिति की जानकारी प्राप्त होती रहेगी |
पंजीकरण कैसे करें (How to Register ) :
प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली में पंजीकरण हेतु नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
लिंक पर क्लिक करने पर नीचे गयी विंडो खुलेगी ।
जिस पर वांछित प्रविष्टियों को भरने के बाद submit करें ।
पंजीकरण सफल होने पर आपके मोबाइल पर एक संदेश प्राप्त होगा । जिस पर आपकी लॉगिन आईडी (आपका मोबाइल नम्बर) प्राप्त होगी ।
गोशाला पंजीकरण प्रणाली में लॉगिन कैसे करें (How to Login ?)
किसान गो पालक साथियों आपके मोबाइल पर पंजीकरण के उपरांत एक सन्देश प्राप्त होता है । जिस पर आपकी लॉगिन आईडी (मोबाइल नम्बर) होता है ।
लॉगिन करने हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
विंडो खुलने पर username और password भरने को आएगा ।
जिस पर आप अपना username (मोबाइल नम्बर) और स्व निर्मित पासवर्ड डालें ।
इन नई विंडो खुलेगी जिस पर मांगी गई जानकारियों को सही सही भरें और save पर क्लिक करें ।
ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर लिखें
khetikisaniorg@gmail.com