बकरी पालन योजना : अनुदान के आधार पर नर बकरी प्रदाय योजना,की हिंदी में पूरी जानकारी,The complete information in Hindi on the basis of grants, the goat supply scheme

बकरी पालन योजना : अनुदान के आधार पर नर बकरी प्रदाय योजना,की हिंदी में पूरी जानकारी,The complete information in Hindi on the basis of grants, the goat supply scheme

अनुदान के आधार पर नर बकरी  प्रदाय योजना

क्रम संख्या  योजना के बिंदु योजना का संक्षिप्त विवरण
1. उददेश्य देशी / स्थानीय बकरियों की नस्ल मे सुधार लाना ।
2. योजना
  • इस योजना में सभी वर्ग के बकरी पालक को उन्नत नस्ल का एक नर बकरा अनुदान के आधार पर प्रदाय करने का प्रावधान।
  • योजना प्रदेश के सभी जिलों मे क्रियान्वित।
3. हितग्राही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामन्य वर्ग के बकरी पालक जिनके पास न्यूनतम 5 बकरियां हो।
4. योजना इकाई जमनापारी,बारबरी एवं सिरोही बकरा
5. इकाई लागत रूपये 8300.00 ( बकरे का मूल्य 7500.00,बीमाराशि 3.75 प्रतिशत एक वर्ष हेतु रु.206.00,मिनरल मिक्सचर रु.394.00 एवं प्रशिक्षण बुकलेट व माॅनिटरिंग कार्ड हेतु 200.00 )
6. अनुदान सभी वर्ग के लिए 80 प्रतिशत एवं हितग्राही अंश 20 प्रतिशत ।
7. चयन प्रक्रिया हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना।
8. संपर्क संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा ।