भारत सरकार द्वारा प्रतिबन्धित कृषि रक्षा रसायनों का विवरण(Details of Agricultural Defense Chemicals prohibited by the Government of India)

भारत सरकार द्वारा प्रतिबन्धित कृषि रक्षा रसायनों का विवरण (Details of Agricultural Defense Chemicals prohibited by the Government of India) –


क्र०सं०
रसायन का नाम
किस पर प्रतिबन्धित है
नोटिफिकेशन संख्या व दिनांक
1
एल्यूमीनियम फास्फाइड
3 ग्राम की 10 अथवा 20 टिकियो वाले टयूबो का उत्पादन, विपणन एवं प्रयोग प्रतिबंधित।
सं0-485, दिनांक 17-07-2001
2
डी0डी0टी0
जन स्वास्थ्य कार्यक्रम को छोड़कर कृषि सम्बन्धी समस्त फसलों पर प्रतिबंधित।
378(ई), दिनांक 26-05-1989
3
मिथाइल ब्रोमाइड
भारत सरकार के वनस्पति रक्षा सलाहकार द्वारा विशेषज्ञता प्राप्त एक्सपर्ट पेस्ट कण्ट्रोल आपरेटर द्वारा ही उपयोग किया जायेगा।
4
मिथाइल पैराथियान
फलों एवं सब्जियों पर प्रतिबंधित।
सं0-485, दिनांक 17-07-2001
5
सोडियम साइनाइड
कपास के गूलर में वनस्पति रक्षा विशेषज्ञ की देखरेख में धूनीकरण के अतिरिक्त अन्य पर प्रतिबंधित।
6
मिथाक्सी इथाइल मर्करी क्लोराइड (एम00एम0सी0)
आलू एवं गन्ने के बीजशोधन को छोडकर शेष पर प्रतिबंधित।
सं0-485, दिनांक 17-07-2001
7
मोनोक्रोटोफास
सब्जियों पर प्रतिबंधित।
सं0-462, दिनांक 06-05-2005
8
इण्डोसल्फान
केरल राज्य में प्रतिबन्धित ।
9
फेनिट्रोथियान
घरेलू उपयोग के अतिरिक्त अन्य पर प्रतिबन्धित ।
10
डायाजिनान
घरेलू उपयोग के अतिरिक्त अन्य पर प्रतिबन्धित ।
सं0-33, दिनांक 08-01-2008
11
फेन्थियान
टिड्डी नियंत्रण, घरेलू एवं लोक स्वास्थ्य में उपयोग के अतिरिक्त अन्य पर प्रतिबन्धित।
सं0-33, दिनांक 08-01-2008
12
डाजोमेट
चाय पर प्रतिबन्धित
13
कैप्टाफाल
बीज शोधन के अतिरिक्त पर्णीय छिड़काव हेतु प्रतिबंधित
मा0 सर्वोच्च न्यायालय के अन्तरिम आदेश दिनांक 13 मई 2011 द्वारा इण्डोसल्फान का उत्पादन प्रयोग एवं बिक्री को अग्रिम आदेशों तक निषिद्ध किया गया।