मुर्गी पालन/कुक्कुट पालन(Poultry farming) शुरू करने का तरीका,मुर्गी पालन की योजनाओं की जानकारी,अनुदान पर कुक्कुट इकाई का प्रदाय बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 रंगीन चूजों की बैकयार्ड इकाई (योजना केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए) Poultry farming, information in hindi,

मुर्गी पालन/कुक्कुट पालन(Poultry farming) शुरू करने का तरीका,मुर्गी पालन की योजनाओं की जानकारी,अनुदान पर कुक्कुट इकाई का प्रदाय बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 रंगीन चूजों की बैकयार्ड इकाई (योजना केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए) Poultry farming, information in hindi,


अनुदान पर कुक्कुट इकाई का प्रदाय बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 रंगीन चूजों की बैकयार्ड इकाई (योजना केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए)

क्रम संख्या योजना के बिंदु योजना का विवरण
1. उददेश्य कुक्कुट पालन के माध्यम से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति मे सुधार ।
2. योजना
  • यह योजना केवल अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिये
  • बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजे लो इनपुट टेक्नोलाॅजी खाद्यान्न,औषधि/टीकाकरण एवं परिवहन (चिक बाक्स सहित) का प्रावधान
  • योजना अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य जिलों मे ही लागू।
3. हितग्राही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कुक्कुट पालक ।
4. योजना इकाई बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 रंगीन चूजे ।
5. इकाई लागत
बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजों का मूल्य प्रति इकाई (प्रति चूजा रू 45/-) रू. 1800.00
औषधि/टीकाकरण रू 5 प्रति चूजा रू.200.00
परिवहन (चिक बाक्स सहित ) रू. 225.00
योग इकाई लागत रू 2225.00
6. अनुदान अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिये 80 प्रतिशत
हितग्राही अंश 20 प्रतिशत
7. चयन प्रक्रिया हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना।
8. संपर्क संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा ।