मुर्गी पालन(Murgi palan kaise karen) कैसे करें ? मुर्गी पालन की योजना : अनुदान पर कडकनाथ चूजे का प्रदाय (योजना केवल अनुसूचित जन जाति केे लिए) How to do poultry? Supply of Kadaknath Chun on grant (scheme only for Scheduled Castes) in hindi

मुर्गी पालन(Murgi palan kaise karen) कैसे करें ? मुर्गी पालन की योजना : अनुदान पर कडकनाथ चूजे का प्रदाय (योजना केवल अनुसूचित जन जाति केे लिए) How to do poultry? Supply of Kadaknath Chun on grant (scheme only for Scheduled Castes) in hindi


अनुदान पर कडकनाथ चूजे का प्रदाय (योजना केवल अनुसूचित जन जाति केे लिए)

क्रम संख्या योजना के बिंदु योजना का विवरण
1. उददेश्य
  • कुक्कुट पालन के माध्यम से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति मे सुधार एवं कडकनाथ नस्ल के संरक्षण एंव संवर्धन हेतु।
2. योजना
  • यह योजना केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिये
  • बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजे, खाद्यान्न, औषधि, परिवहन का प्रावधान
  • योजना अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिलों मे
3. हितग्राही अनुसूचित जनजाति के कुक्कुट पालक ।
4. योजना इकाई बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 कडकनाथ चूजे
5. इकाई लागत
बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजों का मूल्य प्रति चूजा रू 65/- रू. 2600.00
औषधि/टीकाकरण रू 5 प्रति चूजा रू.200.00
परिवहन (चिक बाक्स सहित ) रू. 210.00
कुक्कुट आहार 48 ग्राम प्रति पक्षी प्रतिदिन, 30 दिवस हेतु कुल आहार 58 किलो रू. 24 प्रतिकिलो रू. 1390.00
योग इकाई लागत रू 4400.00
6. अनुदान अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये 80 प्रतिशत हितग्राही अंश 20 प्रतिशत
7. चयन प्रक्रिया हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना।
8. संपर्क संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा ।