किनोवा की खेती (Quinoa farming), जिसे कूट अनाज की खेती से पहले हम आपको क्विनवा के बारे में समझना होगा । किनोवा एक अद्भुत फसल के चमत्कारिक गुणों से भरपूर ‘सुपर फूड या सुपर ग्रेन’ है।लगातार बढ़ रही स्वास्थ्य समस्या लोगों को मोटे एवं पोषक अनाजों (Nutritious Cereals) की ओर रुख करने के लिए मजबूर कर रही है. ऐसे ही पोषक अनाजों में से एक किनोवा (Kinova) है । इसे ‘Mother Of All Grains’ के नाम से जाना जाता है. इसमें मौजूद हाई फाइबर स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा विकल्प है - किनवा तीन प्रकार का होता है । सफेद, लाल और काला , कम ही लोगों को पता होगा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के कृषि एवं खाद्य संगठन (FAO) ने वर्ष 2013 को अंतरराष्ट्रीय किनोवा वर्ष घोषित किया था । ताकि हर व्यक्ति इस फसल के महत्व को जान सके । इसे
इसमें अंडा और गाय के दूध से भी अधिक आयरन होता है । अखिल भारतीय समन्वित क्षमतावान फसल अनुसंधान नेटवर्क से जुड़े वैज्ञानिकों के मुताबिक किनोवा एकवर्षीय रबी फसल है।यह शरद ऋतु में उगाई जाती है।इसके बीज विभिन्न रंगों जैसे-सफेद, गुलाबी एवं हल्के कत्थई रंग के होते हैं ।यह
चिनोपोडिएसी (बथुआ) कुल का सदस्य है । किनोवा को कूटू, चौलाई की तरह ही कूट अनाज (स्युडोसिरियल) की श्रेणी में रखा गया है । प्राचीनकाल से ही हमारे देश में बथुआ खाद्यान्न एवं हरी पत्तेदार सब्जी के रूप में प्रयोग होता रहा है । किनोवा की खेती किसान भाई कम खर्च पर तैयार करके अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमा सकते है। आप धान, गेहूं और मोटे अनाजों की खेती के दायरे से बाहर निकलकर किनोवा की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन आजकल आधुनिकता की दौड़ में हमने इसे समस्यामूलक पौधा- खरपतवार मानकर इसे जडमूल से नष्ट करने में लगे है। गेंहू, चना, सरसों के खेतो में स्वतः उग आता है और यदा कदा कुछ समझदार इसे भाजी या भोज्य पदार्थ के रूप में इस्तेमाल कर लेते है।
सुपर मदर ग्रेन किनोवा की खेती । Chenopodium Quinoa Farming - kinova ki kheti
वास्तव में पोषण व स्वास्थ्य में हरी पत्तेदार सब्जिओ में बथुआ का कोई मुकाबला नहीं हो सकता। पुरानी इन्कास सभ्यता में यह पवित्र अनाज कहा जाता था तथा वहा के लोग इसे मातृ-दाना (Mother-grain) मानते थे जिसके खाने से लंबा व स्वस्थ जीवन मिलता था। वहां के सम्राट सबसे पहले प्रति वर्ष इसके दाने सोने के फावड़े से बोया करते थे ।इसके पौधे हरा, लाल या बैंगनी रंग के होते है। इसका बीज लाल, सफेद और गुलाबी हरे रंग के होते है। इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, रेशा, विटामिन और खनिज तत्व में केल्सियम, मैग्नीशियम, लोहा, जिंक, मेंगनीज आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते है।
क्विनवा क्या है - what is kinova, Chenopodium Quinoa -
दक्षिण अमेरिका की एन्डीज पहाड़ियो पर आदिकाल से यह एक वर्षीय पौधा उगाया जा रहा है । क्विनआ एक स्पेनिश शब्द है। यह बथुआ कुल (Chenopodiaceae) का सदस्य है जिसका वानस्पतिक नाम चिनोपोडियम किन्वा (Chenopodium Quinoa) है। इसका बीज अनाज जैसे चावल, गेंहू आदि की भाँती प्रयोग में लाया जाता है। चूकि यह घास कुल (Graminae) का सदस्य नहीं है इसलिए इसे कूट अनाज (Pseudocereal) की श्रेणी में रखा गया है जिसमे वक व्हीट, चौलाई आदि को भी रखा गया है। खाद्यान्नो से अधिक पौष्टिक और खाद्यान्नो जैसा उपयोग, इसलिए इसे महाअनाज कहा जाना चाहिए। । बथुआ, पालक व चुकंदर इसके सगे सम्बन्धी पौधे है ।
क्विनवा का वानस्पतिक परिचय - botanical introduction of Chenopodium Quinoa-
बथुआ प्राचीन काल से ही हमारे देश में खाद्यान्न एवं हरे पत्तेदार सब्जी के रूप में प्रयोग होता था । बथुआ की चार प्रजातियो की खेती की जाती है । ये प्रजातियाँ है-चीनोपोडियम एल्बम, चीनोपोडियम क्विनआ,चीनोपोडियम नुट्टेलिएई और चीनोपोडियम पेल्लिडिकली है । इनमें प्रथम प्रजाति भारतीय उपमहादीप में लोकप्रिय है। भारत में उगाये गये इसके पौधे 1.5 मीटर की ऊचे, शाखायुक्त रंग विरंगे चोड़े पत्ते वाले होते है । बीज विविध रंग यथा सफेद, गुलाबी, हल्के कत्थई आदि रंग के होते है । इसकी जड़े काफी गहराई तक जाती है जिससे असिंचित-बारानी अवस्थाओ में इसे सफलतापूर्वक उगाया जाता है ।
कहाँ होती है किनोवा की खेती - whare to cultivate Quinoa farming -
बथुए की अन्य तीन प्रजातियो की खेती मध्य व दक्षिणी अमरीका की एन्डीज पहाड़ियो -मेक्सिको , पेरू, चायल, इक्वाडोर और बोल्वीया में अधिक प्रचलित है । तमाम खूबियो के कारण अब क्विनआ एन्डीज की पहाड़ो से निकलकर उत्तरी अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, चीन, जापान और भारत में भी सुपर बाजारों में उपस्थिति दर्ज करा चुकी है और अमीर लोगो की पहली पसंद बनती जा रही है। अब इन देशो में इसकी खेती को विस्तारित करने प्रयोग हो रहे है ।विश्व में इसकी खेती पेरू, बोल्वीया और इक्वाडोर देशो में नकदी फसल के रूप में प्रचलित है । खाद्य एवं कृषि संगठन के अनुसार संसार में इसे 86,303 हैक्टर में उगाया जा रहा है जिससे 71,419 मेट्रिक टन पैदावार हो रही है । अब इसके क्षेत्रफल में तेजी से बढ़त हो रही है ।
क्विनवा के उपयोग - Uses of Quinoa -
संपूर्ण प्रोटीन में धनी क्विनवा को भविष्य का बेहतर अनाज (सुपर ग्रेन) माना जा रहा है । किंवा को चावल की भांति उबाल कर खाया जा सकता है । दानो से आटा व दलिया बनाया जाता है । स्वादिष्ट नाश्ता, शूप, पूरी, खीर, लड्डू आदि विविध मीठे और नमकीन व्यंजन बनाये जा सकते है । गेहूँ व मक्का के आटे के साथ क्विनवा का आटा मिलाकर ब्रेड, विस्किट, पास्ता आदि बनाये जाते है । पेरू और बोल्वीया में किन्वा फ्लेक्स व भुने दानो का व्यवसायिक उत्पादन किया जाता है । ग्लूटिन मुक्त यह इतना पौष्टिक खाद्यान्न है कि आन्तरिक्ष अभियान के दौरान आदर्श खाद्य के रूप में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है । भारत में गेहूँ के आटे की पौष्टिकता बढ़ाने में इसके दानो का उपयोग किया जा सकता है जिससे कुपोषण की समस्या से निजात मिल सकती है ।
किनोवा को क्यों कहा जाता है इसे सुपरफूड? -
इसमें पूरे नौ अमीनो एसिड और प्रोटीन पाए जाते हैं. बेहतर स्वास्थ्य और तंदरुस्ती के लिए इसमें सभी जरूरतमंद पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं. पेट के लिए हल्का होता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. वजन घटाने के लिए ये काफी अच्छा है. इसलिए इसे सुपरफूड कहा जाता है.
किनोवा खाने के फायदे -
- इसे ‘Mother Of All Grains’ के नाम से जाना जाता है. इसमें मौजूद हाई फाइबर स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.
- किनवा तीन प्रकार का होता है. सफेद, लाल और काला.
- किनवा में आयरन, फोलेट, विटामिन-बी6 और जिंक पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होता है.
- युनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने साल 2013 को ‘इंटरनैशनल ईयर ऑफ किनवा’ कहा था. इस साल किनवा की पैदावर पूरी दुनिया में काफी अच्छी हुई थी.
- इसमें विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. साथ ही किनवा में केर्सेटिन और कैम्फेरॉल की मात्रा काफी अधिक होती है. जिसके कारण ये शरीर में एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-वायरल, एंटी-कैंसर और एंटी-डिप्रेसेंट की तरह काम करता है.
- इसमें घुलनशील फाइबर होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित कर, कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं.
- पाचन तंत्र को मजबूत करना हो तो इसे डायट में बेझिझक शामिल कर सकते हैं.
पौष्टिकता का खजाना है क्विनवा - Kinova, Quinoa nutrition value
प्रकृति की अनुपम देन क्विनवा एक असाधारण परम अन्न है जिसके सेवन से शरीर को आवश्यक कार्बोहाइड्रेट,प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज और रेशा संतुलित मात्रा में प्राप्त हो जाते है । इस अदभुत दाने की पोषक महत्ता अग्र प्रस्तुत है । किनोवा में प्रोटीन चावल की तुलना में लगभग दोगुना, फाइबर मक्का (Maize) की तुलना में दोगुना तथा वसा गेहूं की तुलना में तीन गुना से भी अधिक होता है । किनोवा के दाने में सैपोनिन (कसैला पदार्थ) नामक एंटीन्यूट्रीशनल फैक्टर पाया जाता है । यह बीज (Seed) की ऊपरी सतह पर पीलापन लिए हुए चिपका रहता है । इसकी मात्रा 0.2 से 0.4 प्रतिशत होती है । किनोवा को खाने या इसके उत्पाद बनाने से पूर्व सतह को बीज से हटाना जरूरी होता है ।
1.प्रोटीन से भरा दाना -
वानस्पतिक प्रोटीन का सबसे बेहतर स्त्रोत क्विनवा अनाज है जिसमें शरीर के लिए महत्वपूर्ण सभी दसों आवश्यक अमीनो अम्ल संतुलित अनुपात में पाये जाते है, जो कि अन्य अनाज में नही पाए जाते है । इसलिए यह शाकाहारियो में लोकप्रिय खाद्य पदार्थ बन रहा है । क्विनवा के 100 ग्राम दानो में 14-18 ग्राम उच्च गुणवत्तायुक्त प्रोटीन (44-77 प्रतिशत एल्ब्यूमिन व ग्लोब्यूलिन) पाई जाती है । गेहूँ व चावल में प्रोटीन की मात्रा क्रमशः 14 व 7.5 प्रतिशत के आसपास होती है । अधिकतर अनाजो में लाइसीन प्रोटीन की कमी होती है, जबकि किंवा के दानो में पर्याप्त मात्रा में लाइसीन पाया जाता है ।
2.रेशे (तन्तुओ ) में धनी -
इसमें पर्याप्त मात्रा में घुलनशील व अघुलनशील रेशे (Fiber) पाए जाने के कारण यह खून के कोलेस्ट्राल, खून की शर्करा व रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक होता है । अन्य अनाजो की तुलना में इसमें तन्तुओ की मात्रा लगभग दो गुना अधिक होती है । इस कारण इसका सेवन करनेे से पेट सबंन्धी विकार यथा कब्ज तथा बवासीर जैसी समस्याओ से निजात मिलती है जो कि प्रायः भोजन में तन्तुओ की कमी से होती है । इसमें लगभग 4.1 प्रतिशत रेशा पाया जाता है जबकि गेहूँ में 2.7 प्रतिशत और चावल में मात्र 0.4 प्रतिशत तन्तु होते है ।
3.लोहे की उच्च मात्रा -
हमारे शरीर के लिए लोहा (iron) अत्यावश्यक तत्व है । शरीर में हीमोग्लोबिन के निर्माण और शरीर में आक्सीजन प्रवाह में लोह तत्व सहायक होता है । शरीर के तापमान को नियंत्रित करने, दिमाग को क्रियाशील बनाने तथा शरीर में इन्जाइम की क्रिया को भी बढ़ानें में मदद करता है ।
4.कैल्शियम भरपूर -
शरीर में स्वस्थ और मजबूत हड्डियो के लिए कैल्शियम निहायत जरूरी पोषक तत्व है । सुंदर और सुडौल दांतो के लिए भी कैल्शियम आवश्यक है । क्विनवा में गेहूँ से लगभग डेढ़ गुना अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता रहता है । अतः भोजन में क्विनआ अनाज सम्मलित करने से हमारी हड्डियाँ व दाँत स्वस्थ व मजबूत रह सकते है ।
5.सीमित वसा
इस अदभुत अनाज में वसा की मात्रा बहुत ही कम (100 ग्राम दानो में 4.86 ग्राम) होती है । इसके वसा में असंतृप्त वसा (लिलोलिक व लिओलिनिक अम्ल) उच्च गुणवत्ता वाली मानी गई है । अतः यह न्यून कैलोरी वाला खाद्य है जिसे मौटापा नियंत्रित करने में प्रयोग किया जा सकता है । इसके 100 ग्राम पके दानो से 120 कैलोरी मिलती है जबकि इतने ही गेहूँ आटे से 364 कैलौरी प्राप्त होती है । क्विनवा की 120 कैलौरी में सिर्फ 2 प्रतिशत वसा, 7 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट, 8 प्रतिशत प्रोटीन व लोहा, 11 प्रतिशत रेसा, 16 प्रतिशत मैग्नेशियम तथा 4 प्रतिशत पोटेशियम मिलता है ।
6.विटामिनो का स्त्रोत
क्विनवा के दानो में बहुमूल्य बिटामिन्स-बी समूह-बीटा कैरोटिन व नियासिन(बी-3),राइबो फ्लेविन(बी-2), विटामिन-ई (अल्फा-टोको फिरोल) और कैरोटिन गेहँ व चावल से अधिक मात्रा में पायी जाती है ।
7.ग्लूटिन मुक्त खाद्य -
क्विनवा का उपयोग अनाज की भांति किया जाता है। न तो यह अनाज और न ही यह घास है । दरअसल यह पालक व चुकन्दर की भाँती बथुआ परिवार का सदस्य है । इसके दानो में ग्लूटिन (एक प्रकार का प्रोटीन) नहीं हो होता है जो कि गेहँ में प्रमुखता से पाया जाता है । सेलियक रोग से पीडित व्यक्ति को ग्लूटिनयुक्त भोजन नहीं करना चाहिए ।ऐसे लोगो के लिए यह वरदान साबित हो सकता है।
8.निम्न ग्लाइसेमिक इंडेक्स -
इसमें जटिल कार्बोज होने के बाबजूद इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स निम्न पाया गया है जिससे डायबेटिक मरीज के लिए लाभदायक खाद्य है ।
9.और भी बहुत कुछ -
इसके दानो में कैल्शियम और लोहे जैसे महत्वर्पूँ खनिज तो पाये ही जाते है साथ ही पोटेशियम, सो सो सोडियम, कापर, मैग्नीज, जिंक व मैग्नेशियम भी काफी मात्रा में पाये जाते है । कापर रक्त में लाल कणों के निर्माण में यो गदान देता है । मैग्नेशियम रक्त नलिकाओ को आराम देता है जिससे तनाव व शिर दर्द से निजात मिलती है । लोहा लाल रक्त कोशिकाओ के निर्माण में सहायक होता है तो कापर और मैग्नीज तमाम उपापचयी क्रियाओ में मदद करता है । पोटेशियम शरीर में ह्रदय गति व रक्त दबाव को नियंत्रित करता है ।
10.भाजी भी कम नहीं -
इसकी पत्तियो को भाजी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । पत्तियो में पर्याप्त मात्रा में राख (3.3 प्रतिशत), रेशा (1.9 प्रतिशत), विटामिन सी व ई पाया जाता है । किंनवा के दानो की ऊपरी पर्त पर एक अपोषक तत्व-सपोनिन (कषैला पदार्थ) पाया जाता है । इसलिए प्रसंस्करण (छिलका उतारकर) करने के बाद इसका उपभोग किया जाता है । सपोनिन का उपयोग साबुन, शैम्पू, प्रसाधन सामग्री बनाने तथा दवा उद्योग में उपयोग किया जाता है ।
भारत में खेती की अच्छी संभावना -
जलवायु व तापमान - climate and temperature -
समस्त प्राकृतिक विविधताओ से ओत-प्रोत भारत की कृषि जलवायु एवं मिट्टियो में सभी प्रकार की वनस्पतियाँ उगती है । चिनोपोडियम क्विनआ-कूट अनाज की खेती भारत के हिमालयीन क्षेत्र से लेकर उत्तर भारत के मैदानी भागो में सफलता पूर्वक की जा सकती है । बीज अंकुरण के लिए 18-24 डि.से. तापक्रम उपयुक्त समझा जाता है । अच्छी बढ़वार के लिए राते ठण्डी तथा दिन का अधिकतम तापक्रम 35 डि.से. तक उचित माना जाता है ।
मिट्टी और मिट्टी की तैयारी - soil preparations-
क्विनआ की खेती जलनिकास युक्त विभिन्न प्रकार की मृदाओ में की जा सकती है । यह मृदा क्षारीयता, सूखा, पाला, कीट-रोग सहनशील फसल है । इसका बीज बहुत छोटा (चौलाई जैसे) होने के कारण खेत की ठीक से तैयारी कर मिट्टी को भुरभुरा करना आवश्यक है ।अंतिम जुताई के समय खेत में 5-7 टन प्रति हैक्टर की दर से गोबर की खाद मिला देना चाहिए ।आन्ध्र प्रदेश में इस पर प्रयोग प्रारंभ हो गये है । भारत का बड़ा भू-भाग सूखाग्रस्त है तथा इन इलाको में खेती किसानी वर्षा पर निर्भर है । इन क्षेत्रों की अधिकांश जनसंख्या भूख, गरीबी और कुपोषण की शिकार है । सीमित पानी और न्यूनतम खर्च में अधिकतम उत्पादन और आमदनी देने वाली फसल प्राप्त हो जाने पर यहाँ के लोगों का सामाजिक-आर्थिक जीवन समोन्नत हो सकता है ।
किनोवा की खेती के लिए उन्नत किस्में - improved varieties for Quinoa farming-
किनोवा (Quinoa) मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है-
- सफेद किनोवा (White Quinoa)
- काला किनोवा (Black Quinoa)
- लाल किनोवा (Rde Quinoa)
बुवाई का समय - showing time of Quinoa farming-
किनोवा (Quinoa) की बुआई नवम्बर से मार्च का समय उपयुक्त है। लेकिन कई जगहों पर इसकी खेती जून से जुलाई के महीनों में भी की जा सकती है। सामान्यत: क्विनआ ग्रीष्मऋतु की फसल है । प्रायोगिक तौर पर आन्ध्रप्रदेश अकादमी आफ रूरल डेव्हलपमेंट, हैदराबाद में इसे फरवरी-मार्च में लगाया गया । सीधे प्रकाश तथा तेज गर्मी होने पर भी पौधो की अच्छी बढ़वार तथा फूल-फल विकसित होना शुभ संकेत देता है । देश के अनेक भागो में जून-जुलाई में भी इसकी खेती विस्तारित की जा सकती है ।
बीज की मात्रा - seed rate for Quinoa farming-
किनोवा (Quinoa) की खेती के लिए प्रति एकड़ लगभग 1 से 1.5 किलो बीज की आवश्यकता होती है।
बीज उपचार - seed treatment for Quinoa farming-
किनोवा (Quinoa) की बुआई से पहले इसके बीज को गाय के मूत्र में 24 घंटे के लिए डालकर इसे उपचारित करें।
किनोवा का बीज कहां मिलेगा - where to buy seed for Quinoa farming-
किनोवा (Quinoa) का बीज आप ऑनलाइन खरीद सकते है। इसके अलावा सरकारी उद्यानिकी विभाग या अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि कॉलेज में संपर्क कर इसकी खेती के बारे में जानकारी ले सकते है।
अंतरण - spacing -
बुवाई कतारो में 45-60 सेमी. की दूरी पर करते है तथा अंकुरण के पश्चात पौधो का विरलीकरण कर दो पौधो के मध्य 15-45 सेमी. की दूरी स्थापित कर लेना चाहिए ।
किनोवा की खेती के लिए बीज की बुवाई की विधि - (Method of Quinoa farming) -
बीज को 1.5-2 सेमी. की गहराई पर लगाना चाहिए । एक मीटर जगह पर बुवाई करने हेतु 1 ग्राम बीज पर्याप्त होता है । किनोवा (Quinoa) की बुआई आवश्यकता अनुसार इस प्रकार करें-
छिड़काव विधि: -
इसके बीज को रेत या राख में मिलकर छिड़काव करें।
कतार/बैड विधि:
पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 से 35 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की बिच की दूरी 12 से 15 सेंटीमीटर
खाद व उर्वरक -
उर्वरको की अधिक आवश्यकता नहीं होती है । सूखा सहन करने की बेहतर क्षमता तथा कम जलमांग के कारण सिंचाई कम लगती है । वर्तमान में यह खाद्यान्न आयात किया जाता है । आप अपने खेत की मिट्टी की जाँच कराके खेत में खाद एवं उर्वरक का प्रयोग करें। यदि मिट्टी की जाँच ना हो सके तो उस स्थिति में प्रति एकड़ खाद एवं उर्वरक का प्रयोग करें । किनोवा (Quinoa) की खेती से अच्छी उपज के लिए कम्पोस्ट या गोबर की सड़ी खाद 4 से 5 टन प्रति एकड़ की दर से, खेत की आखिरी जुताई के समय डालें। इसके अलावा रासायनिक खाद के रूप में 30 किलो डीएपी (DAP) प्रति एकड़ की दर से डालें।
सिंचाई - irrigation in Quinoa farming-
किनोवा (Quinoa) की बुवाई के तुरंत बाद खेत में सिंचाई कर देना चाहिए। इसके खेती में ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं होती है। इसके पौधे सूखे के प्रति सहनशील होते हैं। इसके फसल को लगाने से लेकर काटने तक केवल 3 से 4 बार सिंचाई की जरुरत होती हैं।
खरपतवार नियंत्रण - weed control for Quinoa cultivation-
किनोवा (Quinoa) की अच्छी पैदावार के लिए 1 से 2 निराई-गुड़ाई की आवश्यकता होती है। इसके बुआई के 15 से 20 दिन बाद खेत में निराई-गुराई कर अतिरिक्त पौधे को हटा देना चाहिए।
रोग एवं कीट नियंत्रण - disease and pest control in Quinoa cultivation-
किनोवा (Quinoa) में किसी तरह का कीट एवं रोग का प्रकोप नहीं देखा गया है। यदि फसल में किसी तरह का कीट एवं रोग का प्रकोप दिखे तो कृषि विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।
फसल की कटाई - harvesting method for Quinoa cultivation-
किनोवा (Quinoa) की बुआई के लगभग 100 से 150 दिन बाद फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है। इसके फसल की ऊंचाई 4 से 6 फिट तक होती है और इसको सरसों की तरह काट कर थ्रेसर से इसका दाना निकाल लें।
किनोवा फसल की पैदावार - yield for Quinoa farming-
किनोवा (Quinoa) की फसल से लगभग 18 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ उपज प्राप्त होता है।
किनोवा का उपज कहाँ बेचें - Where buy to Quinoa -
हैदराबाद के सुपर-बाजारों में 1500 रूपये प्रति किलो की दर से इसे बेचा जा रहा है । भारत सहित अनेक राज्यो में इसकी खेती और बाजार की बेहतर संभावनाएं है । फसल का रकबा बढ़ने से किसानो की आय में इजाफा होने के साथ-साथ देश में खाद्यान्न व पोषण आहार सुरक्षा कायम करने में हम सफल हो सकेंगे । किनोवा (Quinoa) की पैदावार आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से बेच सकते हैं। किनोवा आप मंडी एजेंट्स के जरिए या सीधे मंडी में जाकर भी खरीदारों से संपर्क कर अपना माल बेच सकते हैं ।