अमेजन के साथ बिजनेस कैसे करें ? कृषि उत्पादों को अमेजन इण्डिया ई कामर्स कम्पनी परबेंचकर असीमित कमाई करें (How to do business with Amazon? Generate unlimited earning of agricultural products on Amazon India E-Commerce Company)
What is Amazon ? अमेजन ई कामर्स कम्पनी का परिचय –
अमेजन के साथ बिजनेस कैसे करें – कृषि उत्पादों को अमेजन में बेंचकर असीमित कमाई करें ? इसके पहले जाने अमेजन कम्पनी के बारे में –
अमेजन एक मल्टी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स कंपनी’ है | अमेजन की कम्पनी की स्थापना एक अमेरिकी नागरिक ने सन 1994 में की थी | जिसका नाम Jeff Bezos था |
इसका शुरूआती नाम Cadabra था जिसे स्थापना के एक साल बाद यानी 1995 में इस कम्पनी को Amazon नाम मिल गया जो आज तक इसी से नाम से जानी जाती है | यह एक विश्वस्तरीय ई कामर्स माध्यम की कम्पनी है जो विश्व के विभिन्न प्रतिष्ठानों के उत्पादों का वर्गीकृत और लिस्टिंग कर उत्पाद को उपभोक्ताओं तक निश्चित समयावधि में पहुचाती है | भारत में अमेजन ने सन 2013 में व्यवसायिक शुरुआत की |
अमेजन ने उद्यमियों हित व ग्लोबल स्तर पर व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने के लिए Amazon Global Selling Program की स्थापना की है | इसके माध्यम से आप अपने उत्पाद UK व US में भी बेंच सकते हैं बशर्ते आपके पास IEC कोड होना चाहिए | सामान्यत : सभी ई कामर्स कम्पनियों की कार्य शैली एक समान ही होती है सिर्फ सर्विस एरिया व कमीशन जैसे कुछ कारक हैं जो इसे आपस में भिन्नता प्रदान करते हैं |
अमेजन के साथ बिजनेस कैसे करें ? कृषि उत्पादों को अमेजन में बेंचकर असीमित कमाई करें
कौन-कौन से उत्पाद बेंच अथवा खरीद सकते हैं ?
आधुनिक जीवन पद्धति में दैनिक अथवा कैजुअल सामान्यत : सभी श्रेणियों के उत्पादों जैसे पुरुषों के लिए सभी तरह के परिधान,महिलाओं के लिए फैंसी साड़ियाँ,व ड्रेसेस,बच्चों के लिए कपड़े, व खिलौने,जूते,चप्पल,सौन्दर्य प्रसाधन सामग्रियां,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल,टैबलेट,लैपटॉप,वीडियो गेम,बैटरीज,स्पीकर,साउंड,संगीत उपकरण,घड़ियाँ,योग जिम सामग्री,बर्तन, व किराना सामग्री आदि सामग्री खरीदी अथवा बेंची जाती है |
किसान भाई बीजों तथा किराने की वस्तुओं जैसे अनाज,दालें,मसालें,सूखे मेवे आदि बहुत से कृषि उत्पादों को आसानी से बेचकर लाभ कमा सकते हैं | साथ ही किसान उन्नत शील सब्जियों के बीजों को भी अमेजन से खरीद सकते हैं |
Amazon Global Selling Program के तहत किसान भाई अपने उत्पाद देश के बाहर भी बेंच सकते हैं | आप अपना उत्पाद देश के बाहर भेज रहे हैं इसलिए आपके पास आयात निर्यात कोड यानि Import Export Code IEC होना अति आवश्यक है |
अमेजन ने B2B (बिजनेस टू बिजनेस) Selling Plansकी घोषणा की है। इससे जुड़ने वाले व्यक्ति किसी भी तरह की अनलिमिटेड कमाई कर सकते है। अमेजन इस प्लान से जुड़ने वालों व्यक्ति के जो भी उत्पाद है उनको पूरी दुनिया में बेचेगा, जिसका फायदा उत्पादकों (जो उन उत्पादों को बनाएगा) को मिलेगा।
अमेजन भारत में उत्पादन कर रहे लीगो के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है ,जिससे जुड़कर वह किसी भी तरह की अनलिमिटेड कमाई कर सकता है। अब भारत में उत्पादन करने वालों उत्पादकों को निर्यात का मौका देगा अमेज़न।
इस प्लान से उत्पादक और निर्यातक जुड़ सकते हैं। इन लोगों को अमेजन से जुड़े हुए दुनियाभर के हजारों कारोबारियों से जुड़ने का मौका मिलेगा। इस बात को हम भी जानते है । कि अमेजन दुनिया के कई देशो में कारोबार करती है । जिससे जहां इन सामानों की जरुरत होगी वह तक उन सामानों को अमेज़न की तरफ से पहुचाया जायेगा।
इस तरह के कारोबारियों की भाषा ऐसे कारोबार को बिजनेस टू बिजनेस B2B कारोबार कहा जाता है। इस बात की जानकारी अमेजन के B2B बिजनेस के वाइस प्रेसीडेंट पियूष नाहर ने दी है। उन्होंने बताया कि अमेजन के इस प्लान से जुड़ने वालों को फार्च्यून 500कंपनियों के अलावा मीडियम और स्माल कंपनियों से जुड़ने का मौका मिलेगा।
क्या है ? अमेजन बिजनेस टू बिजनेस सेलिंग प्लान Amazon Bussiness to Bussiness Selling Plan –
इस प्लान के तहत अमेजन भारतीय उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है इस सेलिंग प्लान से जुड़कर किसान भाई असीमित कमाई कर सकते हैं | इस प्लान के तहत भारतीय उद्यमियों के उत्पाद विश्व के अन्य देशों में अमेजन द्वारा बेंचे जायंगे जिसका फायदा उन उद्यमियों को होगा जो उन उत्पादों को बनाएगा | B2B के वाइस प्रेसिडेंट के अनुसारअमेजन के इस प्लान से जुड़ने वालों को फार्च्यून 500कंपनियों के अलावा मीडियम और स्माल कंपनियों से जुड़ने का अवसर मिलेगा |
अमेजन के साथ बिजनेस करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़-
अमेजन ई कामर्स मल्टीनेशनल कम्पनी के साथ व्यवसाय करने के लिए आपके पास निम्न वांछित दस्तावेज़ होना आवश्यक है –
व्यवसायिक विवरण व्यक्तिगत अथवा व्यवसायिक आय लेखा क्रमांक (Pan Card)
पहचान प्रमाण पत्र (Aadhaar Card or Voter ID Card)
व्यक्तिगत अथवा व्यवसायिक से सम्बन्धित प्रमाण पत्र
टैक्सप्रेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर (TIN)
पंजीकरण कैसे करें ? How to register ?
अमेजन के साथ Seller बन अपना बिजनेस शुरू करने के लिए किसान भाई अमेजन इण्डिया की इस वेबसाईटपर क्लिक कर करें | वेबसाईट खुलते ही आपको नीचे की तरफ
अब विंडो में दिए गये निर्देश के अनुसार अपना नाम,ईमेल पता,तथा पासवर्ड भरकर Create Your Account पर क्लिक करें | इसके पश्चात वेबसाईट पर दिए गये निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक बैंक व इनकम टैक्स विवरण भरकर पंजीकरण पूरा करें |
अमेजन में पंजीकरण के पश्चात ध्यान रखने वाले आवश्यक बिंदु –
अमेजन के साथ बिजनेस करने के लिए आपके पास टिन नम्बर यानि TIN (टैक्सपेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर) अथवा जीएसटी का होना आवश्यक है |
अमेजन पर अगर आप अपना उत्पाद अमेरिका और इंग्लैंड में बेंचना चाहते हैं तो आपके पास IEC इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड का होना आवश्यक है |
बिना इसके आप अपने उत्पाद अमेरिका व इंग्लैण्ड में नही बेंच सकते हैं |
अमेजन में उत्पाद का वर्गीकरण (Product listing) पूर्णत: नि:शुल्क है ।
किन्तु जैसे ही आपका उत्पाद सफलतापूर्वक बिक जायेगा,अमेजन द्वारा फीस अथवा कमीशन चार्ज किया जायेगा |
आप अपने उत्पादों को अमेजन की वेबसाईट www.amazon.inपर स्वयं लिस्टिंग कर सकते हैं ।
इसके लिए अलग किसी भी प्रकार की अतिरिक्त वेबसाईट बनाने की आवश्यकता नही है |
अमेजन के द्वारा किसान भाई आवश्यकता के अनुरूप कृषि उत्पाद व छोटा-बड़ा सामान बेच सकते हैं।
किसान भाई किसी कारणवश व्यसायिक सफलता नही प्राप्त कर पा रहे हों ।
जिसके चलते पंजीकरण रद्द कराना चाहते किसी भी समय अपना पंजीकरण सब्स्क्रिप्शन रद्द करवा सकते हैं |
[…] […]