सब्जी नर्सरी उत्पादन केंद्र स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप देखें उत्कृष्टता केंद्र परियोजना के अन्तर्गत योजना
वैसे तो हिमाचल प्रदेश एक फल राज्य के रूप में पूरे देश में जाना जाता है । वर्तमान में बेमौसमी सब्ज़ी उत्पादन में उभरता हुआ अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है । यहाँ ४००० मीटर तक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में भी सब्ज़ी उत्पादन सफलता पूर्वक किया जाता है । इस कारण यह पूरे देश में प्राकृतिक ग्लास हाउस के रूप में परिचय प्राप्त कर चुका है ।हिमाचल प्रदेश में कृषि अनुकूल जलवायु होने से बेमौसमी सब्ज़ी उत्पादन की अपार सम्भावनाएँ हैं । यहाँ पर मटर,टमाटर,शिमला मिर्च,फ़्रान्सबीन, पत्ता गोभी व खीरा आदि बड़े पौमने पर उगा कर लाखों रुपए कमा सकते हैं । उत्कृष्टता केंद्र परियोजना के अन्तर्गत सब्ज़ी नर्सरी उत्पादन केंद्र स्थापित करने हेतु सरकार से अनुदान भी मिलता है । नीचे दिए गये आवेदन पत्र को भर कर कृषि विभाग में आवेदन कर किसान भाई इसका लाभ ले सकते हैं ।

