सूअर पालन योजना वराह त्रयी (सूकर त्रयी) का प्रदाय) योजना

सूअर पालन योजना वराह त्रयी (सूकर त्रयी) का प्रदाय) योजना (for sc/st) के बारें में जाने

सूअर पालन योजना वराह त्रयी (सूकर त्रयी) का प्रदाय) योजना (for sc/st)

क्रम संख्या

योजना के बिंदु 

योजना का संक्षिप्त विवरण

1.
उददेश्य
देशी / स्थानीय वराह (सूकर) की नस्ल में सुधार लाना।
2.
सूअर पालन योजना वराह त्रयी (सूकर त्रयी) का प्रदाय) योजना
  • इस योजना मे केवल अनुसूचित जन जाति के वराह पालक को एक नर मिडिल व्हाईट यार्कशायर एवं दो मिडिल व्हाईट यार्कशायर मादा अनुदान के आधार पर प्रदाय करने का प्रावधान।
  • योजना प्रदेश के अनुसूचित जन जाति बाहुल्य जिलों मे क्रियान्वित।
3.
हितग्राही
अनुसूचित जन जाति के वराह पालक।
4.
योजना इकाई
दो मिडिल व्हाईट यार्कशायर मादा एवं एक नर मिडिल व्हाईट यार्कशायर
5.
इकाई लागत
रूपये 15000.00
6. सूअर पालन योजना वराह त्रयी (सूकर त्रयी) का प्रदाय) योजना में अनुदान अनुसूचित जन जाति के सूकर पालकों को 75 प्रतिशत् अनुदान के आधार पर।
7. सूअर पालन योजना वराह त्रयी (सूकर त्रयी) का प्रदाय) योजना में चयन प्रक्रिया हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना।
8.
संपर्क
संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा ।