समुन्नत पशु प्रजनन योजना क्या है जाने

समुन्नत पशु प्रजनन योजना (अनुदान पर प्रजनन योग्य पेडीग्रिड मुर्रा सांड का प्रदाय योजना सभी वर्ग के लिए) : पशु पालन की योजनाओं के बारें में जानकारी हिंदी में Information about the improved animal reproduction scheme in Hindi

समुन्नत पशु प्रजनन योजना (अनुदान पर प्रजनन योग्य पेडीग्रिड मुर्रा सांड का प्रदाय योजना सभी वर्ग के लिए)
सं.क्र.
योजना
विवरण
1.
उददेश्य
  • नस्ल सुधार
2.
योजना
  • समुन्नत पशु प्रजनन योजना के अंतर्गत प्रगतिशील पशुपालक अथवा प्रशिक्षित गौ सेवक को पेडीग्रिड प्रजनन योग्य मुर्रा सांड प्रदाय किये जाते है।योजना प्रदेश के सभी जिलों मे लागू ।समुन्नत पशु प्रजनन योजना,सभी वर्गों के लिए।
3.
हितग्राही
समुन्नत पशु प्रजनन योजना सभी वर्ग के पशु पालक के लिए
4.
योजना इकाई
प्रजनन योग्य पेडीग्रिड मुर्रा सांड़
5.
इकाई लागत
रूपये 45000.00 परिवहन, बीमा सहित ।
6.
अनुदान
सभी वर्ग के लिए 80 प्रतिशत
7.
चयन प्रक्रिया
हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना।
8.
संपर्क
संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा ।