प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 के बारे में जाने

भारत सरकार ने देश के किसानों के लिए एक नई योजना लाँच की है । इसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना pradhan mantri kisan samman nidhi yojana 2019 । जिसमें किसानों को 3 क़िस्तों में 2000 करके कुल 6000 रुपए सालाना DBT (direct benefit transfer) के ज़रिए उनके जनधन खातों (jan dhan account ) भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़े – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National ood security mission) योजना के बारे में जाने

pradhan mantri kisan samman nidhi yojana 2019 

इस योजना के ज़रिए देश के प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी सरकार का मानना है  कि इससे किसानों की आय, 2022 तक दुगुनी हो जाएगी। इस योजना से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण बात यह है । कि इस योजना का लाभ सिर्फ़ उन्ही किसानों को ही मिलेगा । जो वर्ष 2015-16 किसान जन गणना के में आते हैं।

भाजपा की मोदी सरकार का दावा है इस योजना से 12 करोड़ किसानों को लाभ होगा। एक सरकारी आँकड़े के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना pradhan mantri kisan samman nidhi yojana 2019  में 75000 करोड़ रुपए का भार आएगा ।

केंद्र सरकार ने 25 फ़रवरी 2019 तक सभी राज्यों से किसानों की सूची भेजने का निर्देश दिया था। प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी ख़बर यह है। कि उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जिनका वास्तविक अजय सिंह है, उन्होंने 50 लाख किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेज दी है। भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा काफ़ी योजनाएँ किसानों के लिए चलायी जा रही हैं । इन योजनाओं पर धरातल में अमल हो जाए, तो किसानों को वास्तव में काफ़ी लाभ मिलेगा ।

धीरे – धीरे जागरूकता बढ़ेगी, किसानों में योजनाओं के प्रति संवेदनशील होंगे । सरकारी योजनाओं में आवेदन करेंगे । kheti kisani किसानों के लिए agriculture scheme की जानकारी लाया है । अन्नदाता साथियों से निवेदन है निश्चित रूप में आवेदन करें ।

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता eligibility for pradhan mantri kisan samman nidhi yojana 2019) –

 

  • इस योजना के लिए वहीं किसान पात्र माने जाएँगे, जिनका किसान जनगणना 2015-16 में नाम हो।
  • इस योजना में सीमांत अथवा 2 हेक्टेयर तक कृषि जोत वाले किसान ही पात्र माने जाएँगे ।
  • यानी अगर आपके पास 2 हेक्टेयर से अधिक खेती है तब आप योजना के लिए आपात्र हैं।
  • साथ ही 01 फ़रवरी 2019 तक भूमि रिकार्ड (land record 2019 ) में आते हैं उन्हें ही लाभ मिलेगा।
  • किसान दम्पत्ति व उसके 18 वर्ष की उम्र तक नाबालिक पुत्रों जिनकी जोत 5 एकड़ तक हो, योजना के लाभ हेतु योग्य माने जाएँगे ।
  • सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी पेंशन 10,000 मासिक है । उन्हें इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
  • शहरी निकायों में पंजीकृत डॉक्टर,वक़ील,चार्टेड अकाउंटेट,इंजीनियर,वास्तुकारों व उनके परिवार वालों को इस योजना का लाभ नही मिलेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़ व प्रमाण पत्र  (document for pradhan mantri kisan samman nidhi yojana 2019)

 

  • भूमि रिकार्ड में दर्ज भू स्वामी का नाम, लिंग,वर्ग तथा पता ।
  • आधार नम्बर,
  • मोबाइल नम्बर
  • जनधन बचत खाता (jandhan account )
  • परिवार रजिस्टर की नक़ल

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (how do apply for pradhan mantri kisan samman nidhi yojana 2019 )

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र व उसके साथ सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की फ़ोटोकॉपी लगाकर लेखपाल से संपर्क करें। वह आपकी ज़मीन से जुड़ी जानकारी फ़ार्म में भरकर आपका आवदेन अग्रेसित कर देगा।

 

डाउनलोड करें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन पत्र (application for pradhan mantri kisan samman nidhi yojana 2019 )

 

नीचे दिए लिंक पर जाकर आवेदन पत्र आप डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना के जुड़ी अधिकारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आशा है आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना pradhan mantri kisan samman nidhi yojana 2019 के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी । साथियों ये जानकारी कैसी लगी हमें contact@khetikisani पर मेल कर अवश्य बताएँ।